शेयर बाजार
– फोटो : अमर उजाला
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में पॉजिटिव शुरुआत हुई है। शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों प्रमुख इंडेक्स हरे निशान पर खुले हैं। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 283.23 (0.43%) अंकों की बढ़त के साथ 65,523.91 अंकों के लेवल पर जबकि निफ्टी 93.45 (0.48%) अंक उछलकर 19,475.10 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। पहली बार मुनाफे में आने के बाद जोमैटो के शेयर सात प्रतिशत तक उछले हैं। आयशर मोटर्स के शेयरों में 2% का उछाल है।