सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में साइबर अपराधियों ने व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल कर एक व्यक्ति का अश्लील वीडियो बना लिया। अब साइबर अपराधी पीड़ित से वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड न करने के बदले में 51 हजार रुपये की मांग कर रहे हैं। साइबर अपराधी के व्हाट्सएप पर पुलिस के अधिकारी की प्रोफाइल लगी हुई है। पीड़ित थाने पहुंचा और प्रभारी निरीक्षक को इसके बारे में पूरी जानकारी दी।
मामला शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के एक कॉलोनी का है। यहां के निवासी व्यक्ति के फोन पर सोमवार सुबह एक वीडियो कॉल आई। उन्होंने कॉल को उठाया तो सामने एक अधेड़ उम्र की महिला आपत्तिजनक स्थिति में दिख रही थी। महिला वीडियो कॉल पर पीड़ित से अश्लील बातें करने लगी। युवक ने वीडियो कॉल काट दी।
यह भी पढ़ेंः- सांड पर अटपटा बयान देकर चर्चा में योगी के मंत्री: बोले-ये तो पहले की सरकारों की देन, हम तो उनके पाप धो रहे हैं