पीड़ित किसान संतोष सिंह
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शाहजहांपुर के बंडा थाना क्षेत्र में गांव हसनपुर निवासी किसान संतोष सिंह को जमीन के विवाद को लेकर प्रभावशाली लोगों ने धमकाया। मामला थाने पहुंचने के बाद दरोगा वीके मौर्या ने उन्हें खालिस्तानी आतंकवादी बताते हुए अभद्रता की। आरोप है कि उनकी पगड़ी उतारने व दाढ़ी उखाड़ने की धमकी दी। थाने में सुनवाई नहीं होने पर पीड़ित ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर लेकर एसपी से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई है।
72 वर्षीय संतोष सिंह की बंडी गांव में जमीन है। उनकी जमीन पर गांव के कुछ लोगों की नीयत खराब हो गई। वह जमीन की जुताई करने के लिए पहुंचे तो आरोपियों ने थाने में तैनात दरोगा वीके मौर्या को अपना रिश्तेदार बताते हुए मारपीट की।
ये भी पढ़ें- Bareilly: इंस्पेक्टर को नहीं थी महिला अपराध निरोधी अभियान की जानकारी, एसएसपी ने किया लाइन हाजिर