देसी बंदूक लिए युवक
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
उत्तर प्रदेश के शामली में मंगलवार रात्रि मोहल्ला इमामबाड़ा के पास एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ। इस दौरान एक पक्ष के युवक ने देसी बंदूक से फायरिंग भी की। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
बुधवार रात करीब 10:00 बजे मोहल्ला इमामबाड़ा में एक युवक ने शराब के नशे में दूसरे पक्ष के युवक के साथ गाली गलौज कर दी। इसके बाद कुरैशी समाज और गाडा समाज के युवक आमने-सामने आ गए और जमकर पथराव हुआ। इसी दौरान कुरैशी समाज के एक युवक ने देसी बंदूक से फायरिंग भी की।
यह भी पढ़ें: Shamli: कक्षा एक के दो छात्रों की हत्या कर ईंट भट्ठे की पथेर के पानी में डाले शव, तंत्र मंत्र की भी आशंका