Shilpa Shetty 2.0: शिल्पा ने पति राज को दिया ‘सुखी’ में काम करने का क्रेडिट, करियर में पहली बार की वर्कशॉप

Shilpa Shetty 2.0: शिल्पा ने पति राज को दिया ‘सुखी’ में काम करने का क्रेडिट, करियर में पहली बार की वर्कशॉप


बीते दौर के कलाकारों के फिर से अपनी किस्मत बड़े परदे पर आजमाने के नए दौर में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की भी अपने पूरे दमखम के साथ फिर से मैदान में उतर आई हैं। उनकी पिछली फिल्म ‘हंगामा 2’ हालांकि फ्लॉप रही थी लेकिन अपनी नई फिल्म ‘सुखी’ से उन्हें बेहद उम्मीदें हैं। फिल्म का ट्रेलर बुधवार को मुंबई में एक कार्यक्रम में लांच हुआ। फिल्म में शिल्पा शेट्टी एक ऐसी महिला की भूमिका निभा रही है जो अपने व्यस्त जीवन से मुक्त होने का फैसला करती है।



फिल्म ‘सुखी’ के चयन के बारे में पूछे जाने पर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने इस मौके पर कहा, ‘पहले मैं ये फिल्म नहीं करना चाह रही थी। इस फिल्म के लिए निर्देशक शिखा शर्मा और निर्माता विक्रम मल्होत्रा ने मुझसे जब पहली बार संपर्क किया तो मैंने फिल्म में किसी और को लेने का सुझाव दिया। मैंने खुद ही उन्हें तीन चार अभिनेत्रियों के नाम का सुझाव दिया। लेकिन, शिखा शर्मा और विक्रम मल्होत्रा इस फिल्म का निर्माण मुझे ही लेकर करना चाह रहे थे, लेकिन उस समय मेरे दिमाग में कुछ और चल रहा था और मैं इस फिल्म के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं थी।’


फिल्म सुखी में शिल्पा शेट्टी आठ महीने के बाद काम करने के लिए तैयार हुई। वह कहती हैं, ‘मैं कहीं बाहर थी और एक दिन मेरे पति का फोन आया। उन्होंने बोला कि क्या तुम पागल हो जो ऐसी फिल्म नहीं कर रही हो?  दरअसल, फिल्म की स्क्रिप्ट मेरे टेबल पर ही काफी समय से पड़ी थी। जब मैं बाहर थी तो राज (कुंद्रा) ने उसे पढ़ा और उनको फिल्म की कहानी बहुत पसंद आई। इस फिल्म में काम करने के लिए उनका ही सुझाव था।’


फिल्म सुखी के बारे में शिल्पा शेट्टी कहती है, ‘इस फिल्म का ऐसा किरदार है, जिसे मैंने अपने 30 साल की अभिनय यात्रा में नहीं किया है। सुखी का किरदार मेरे दिल के बहुत ही ज्यादा करीब है, क्योंकि यह किरदार रियल है। फिल्म का जब प्रिव्यू था तो मेरी एक दोस्त आकांक्षा भी फिल्म देखने आई थी। उसने सुझाव दिया कि इस तरह का गर्ल गैंग के साथ ट्रिप होना चाहिए। लेकिन जब मैने अपनी डायरी खोलकर देखी तो साल भर तक कोई डेट खाली नहीं। फिर अगले साल का गर्ल डेट का समय दिया।’


फिल्म ‘सुखी’ के जरिए शिखा शर्मा पहली बार निर्देशन के क्षेत्र में कदम रख रही हैं। शिल्पा कहती हैं, ‘इतने साल से तो समय में आ गया कि किसी को देखते ही पहचान जाती हूं कि उसको कितना काम आता है। शिखा की भले ही यह पहली फिल्म है, लेकिन उसके अंदर कमाल का टैलेंट भरा हुआ है। उसकी एक बात नहीं भूलती, जब उसने कहा कि मुझे विश्वास है कि आप सुखी का किरदार अच्छे से निभा लेंगी। लेकिन मैं सभी कलाकारों के साथ वर्क शॉप रखना चाहती हूं। शिखा की यह बात मुझे बहुत अच्छी लगी, और अपने 30 साल के अभिनय करियर में पहली बार इस फिल्म के लिए वर्क शॉप किया।’




Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *