शूटर दादी प्रकाशी तोमर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिनौली के जौहड़ी गांव की अंतरराष्ट्रीय शूटर दादी प्रकाशी तोमर की हालत बिगड़ गई है। उनको नोएडा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। उनकी हालत ज़्यादा ख़राब बताई जा रही है।
जौहड़ी गांव की शूटर दादी प्रकाशी तोमर को चार दिन पहले बुखार ने जकड़ लिया था। परिजनों ने बताया कि उन्हें उपचार के लिये नोएडा के सेक्टर 12 में स्थित मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया। बुखार के चलते शुक्रवार को उनकी हालत और बिगड़ गयी। अब अस्पताल में आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है।