लॉरेंस बिश्नोई और सिद्धू मूसेवाला
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में 17 माह बाद सबसे बड़ा खुलासा हुआ है। यह खुलासा गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भांजे सचिन थापन ने किया है। सचिन ने मूसेवाला की हत्याकांड की वजह और मौत की तारीख तय होने के समय का भी खुलासा किया है।
यह भी पढ़ें: प्लॉट घोटाला: मनप्रीत बादल की तलाश में रिश्तेदार की दो कोठियों में विजिलेंस की दबिश, नहीं मिली कामयाबी
सचिन के मुताबिक 2021 में कबड्डी कप हुआ था। यही आयोजन मूसेवाला की हत्या का कारण बना। ये आयोजन बंबीहा गैंग ने करवाया था। इसके बाद ही हत्या की साजिश रची गई थी। सचिन ने कहा कि वह इस दौरान जेल में था मगर उसे पता चल गया था कि मूसेवाला का कत्ल होगा।