पाकिस्तान को जीत दिलाने के बाद इमाम और सलमान
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
नए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल (2023-25) में पाकिस्तान और श्रीलंका ने भी अपने-अपने अभियान की शुरुआत कर दी है। दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला गॉल में खेला गाय। इस मैच को पाकिस्तान ने चार विकेट से जीत लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 312 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 461 रन बनाए और 149 रन की बढ़त हासिल की। श्रीलंका ने दूसरी पारी में 279 रन बनाए और 131 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में पाकिस्तान ने छह विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। पाकिस्तान को टेस्ट में यह जीत 365 दिनों के बाद मिली है।