पानी में डूबने से मौत (सांकेतिक)
विस्तार
सोनभद्र के जुगैल गांव के टोला बुट्टी में दो बच्चों की मौत के बाद रविवार को सन्नाटा पसरा रहा। पुरुष सदस्य बच्चों के पोस्टमार्टम और फिर अंतिम संस्कार में गए थे तो घर पर मौजूद महिलाएं मासूमों की शरारतों को याद कर शोक में डूबी थीं। उनकी आंखों के सामने बार-बार बच्चों के चेहरे आ रहे थे। उनका नाम पुकारते हुए वह बिलख उठती थीं।
शनिवार को घर के बाहर खेलने के दौरान टोला बुट्टी निवासी पतिराज का पुत्र गांधी (3) और अरविंद का पुत्र रंगीला (4) घर के पास स्थित तालाब में डूब गए थे। घंटों बाद उनका शव बरामद हुआ था। दो बच्चों की मौत ने हर किसी को झकझोर दिया। परिजनों के मुताबिक, घर के बाहर बारिश का पानी एकत्रित करने के लिए छोटा तालाब बनाया गया था।
तालाब में महज तीन फिट ही पानी
तालाब महज तीन फीट ही पानी है। किसी को जरा भी आशंका नहीं थी कि यह बच्चों के लिए जानलेवा साबित होगा। परिजनों ने बताया कि रंगीला और गांधी जब घर के बाहर खेल रहे थे तो उनकी माताएं घर के अंदर अपने काम निपटा रही थीं, जबकि पिता मजदूरी करने गए थे। काफी देर बाद जब बाहर से बच्चों की कोई हलचल नहीं समझ में आई तो मां व अन्य परिजन उन्हें ढूंढने लगे।