सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Social Media
विस्तार
एसटीएफ लखनऊ और म्योरपुर थाने की संयुक्त टीम ने गांजा की बड़ी खेप बरामद की है। बल्कर (ट्रक) के केबिन के अंदर प्लास्टिक की आठ बोरियों में छिपाकर गांजा ओड़िसा से छत्तीसगढ़ होते हुए गाजियाबाद ले जाया जा रहा था। टीम ने तीन अंतरराज्यीय तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। बरामद गांजा (179 किलो) की कीमत करीब 20 लाख बताई जा रही है। तस्करों के कुछ अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें- Varanasi: कैंसर पीड़ित पत्नी के साथ काशी पहुंचे पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू, बोले- यह मेरी धार्मिक यात्रा है
पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि यूपी एसटीएफ लखनऊ इकाई ने मुखबिर की सूचना पर म्योरपुर थाने की पुलिस टीम के साथ सर्वेश्वरी आश्रम के पास घेरेबंदी कर छत्तीसगढ़ के नंबर वाली बल्कर को रोका। तलाशी में केबिन के अंदर से प्लास्टिक की 08 बोरियों में 81 पैकेटों में कुल 178.940 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। टीम ने अंतरराज्यीय तस्करों को भी गिरफ्तार किया। पूछताछ में उनकी पहचान तसीर अंसारी निवासी ग्राम कुंदी थाना बसंतपुर जिला बलरामपुर छत्तीसगढ़, सूरज चौहान थाना साहिबाबाद जिला गाजियाबाद, राज भाटी निवासी भौंरा थाना काकोढ़ जनपद बुलंदशहर के रूप में हुई। चालक तसीर ने बताया कि यह अवैध गांजा साउथ नई दिल्ली के श्रीनिवासपुरी कॉलोनी निवासी बैजनाथ जायसवाल के कहने पर ओड़िसा से लेकर अपने दोनों साथी सूरज चौहान व राज भाटी के साथ अम्बिकापुर से बभनी-मुर्धवा के रास्ते होते हुए गाजियाबाद जा रहा था। इस कार्य के लिए उन्हें 10-10 हज़ार रुपये मिलते हैं। पूर्व में भी वह तीन-चार बार अवैध गांजा की गाजियाबाद पहुंचा चुका हूं। एसपी ने बताया कि तीनों तस्करों के अलावा बैजनाथ जायसवाल के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है। तस्करों के कब्जे से तीन मोबाइल, 5400 रुपये नकद और अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में म्योरपुर के थाना प्रभारी
लक्ष्मण पर्वत, एसआई उमाशंकर सिंह, कवींद्र सिंह यादव, एसटीएफ लखनऊ के निरीक्षक शामिल रहे।