Sonebhadra Accident
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सोनभद्र में कोन थाना क्षेत्र के रानीडीह चौकी क्षेत्र में सोमवार की रात सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। उसके दो अन्य साथी घायल हो गए। उन्हें कोन सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सड़क पर बिखरी गिट्टी के कारण उनकी बाइक फिसल गई थी।
यह भी पढ़ें- Sawan Special: चारों दिशाओं में है इस शिवलिंग का मुख, प्राचीन काल से जुड़ा है रहस्य, ये है कहानी
चननी निवासी उमेश चेरो (24) अपने साथी उपेंद्र चेरो (26) व कचनरवा निवासी विश्वनाथ (20) के साथ बाइक पर सोमवार की रात करीब आठ बजे चांचीकला सोननदी की तरफ से अपने घर की ओर जा रहा था। प्राथमिक विद्यालय रानीडीह के पास से सडक किनारे गिरी गिट्टी के कारण अनियंत्रित होकर फिसल गई। हादसे में तीनों बाइक सवार जख्मी हुए। राहगीरों की मदद से उन्हें कोन अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टर ने उमेश चेरो को मृत घोषित कर दिया।अन्य दोनों घायलों की गम्भीर स्थिति देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।