घटनास्थल पर पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
चोपन थाना क्षेत्र के पटवध ग्राम पंचायत में गुरुवार की सुबह अरहर के खेत में एक महिला का शव मिलने से हडकंप मच गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार चोपन थाना क्षेत्र के पटवध ग्राम पंचायत के गुरीहवाँ टोला निवासी उर्मिला देवी (45) पत्नी रामविलास चेरो लंबे समय से अपने मायके में ही रहती थी। इस बीच चार दिनों पूर्व वह घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। घर वालों ने महिला की काफी खोजबीन किया, मगर उसका कहीं पता नहीं चल सका। इस बीच उर्मिला के घर से कुछ दूर स्थित अरहर के खेत से बृहस्पतिवार को ग्रामीणों को बदबू महसूस हुई। गांव वालों और परिजनों ने मौके पर पहुंचे तो खेत में उक्त महिला का शव पहुंचा था। महिला की साडी खुली हुई थी।
यह भी पढ़ें- PHOTOS: जब भारत मां ने लगाया ‘चांद’ का टीका, जय जयकार से गूंज उठी काशी, तस्वीरों में अद्भुत पल
जबकि शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोट और जानवरों के नोचे जाने के निशान भी मिले। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक चोपन विश्वनाथ प्रताप सिंह के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने जांच पड़ताल कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय लोढ़ी भेज दिया। हालांकि उक्त महिला का शव कुछ दिनों पूर्व का बताया जा रहा है। वहीं ग्रामीणों में मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं।