Gold Bar
– फोटो : ANI
विस्तार
तमिलनाडू के त्रिची एयरपोर्ट पर एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने 10 सितंबर को सिंगापुर से वापस आने वाले एक यात्री के पास से सोने की ईंट जब्त की है। यात्री अपने चप्पल के भीतर 24कैरेट शुद्धता वाली 209 ग्राम सोने को छिपाकर ले जा रहा था। इसकी कीमत लगभग 12.50 लाख रुपये होगी। खुफिया जानकारी के आधार पर एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने यात्री के पास से सोने की ईंट जब्त की।