असदुद्दीन ओवैसी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को तेलंगाना के अपने विधायक टी राजा सिंह का निलंबन वापस लेने का एलान किया था। इसी को लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा की आलोचना की। साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा।
ओवैसी ने आरोप लगाया कि मोदी की भाजपा में नफरत फैलाने वाले भाषण को प्रचार का सबसे तेज तरीका माना जाता है। एआईएमआईएम प्रमुख ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा, ‘नरेंद्र मोदी ने अपने अटेपटे बयान देने वाले व्यक्ति को पुरस्कृत किया है। मुझे पूरा यकीन है कि नूपुर शर्मा को भी प्रधानमंत्री से आशीर्वाद मिलेगा।’
यह है मामला
गौरतलब है, तेलंगाना भाजपा प्रमुख जी किशन रेड्डी ने रविवार को एक बयान में कहा कि भाजपा नेतृत्व ने निवर्तमान तेलंगाना विधानसभा में हैदराबाद के गोशामहल से विधायक राजा सिंह के निलंबन को रद्द कर दिया है। पिछले साल अगस्त में, राजा सिंह को एक वीडियो में कथित विवादास्पद टिप्पणी के बाद पार्टी से निलंबित कर दिया गया था। राजा को प्रिवेंटिव डिटेंशन एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, तेलंगाना उच्च न्यायालय ने नवंबर 2022 में उनके खिलाफ लगाए गए पीडी अधिनियम को रद्द कर दिया था। बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी।
BJP revokes the suspension of Telangana MLA T Raja Singh.
He was suspended by the party in August last year and he was also booked by the Police for his alleged derogatory comments against Prophet Muhammad. pic.twitter.com/38lPjBmb8H
— ANI (@ANI) October 22, 2023
सिंह ने एक वीडियो संदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, महासचिव बीएल संतोष, केंद्रीय मंत्री और तेलंगाना भाजपा इकाई के प्रमुख किशन रेड्डी और राज्य के अन्य नेताओं को उनका निलंबन वापस लेने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने 30 नवंबर को होने वाले चुनाव में गोशामहल विधानसभा सीट से टिकट देने के लिए पार्टी नेतृत्व का शुक्रिया भी अदा किया।