तेलंगाना में भारी बारिश।
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
देश में तेज बारिश और तूफाने के कारण आए दिन लोग परेशान हो रहे हैं। कहीं जमीन धसक रही है तो कहीं बाढ़ ने जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों में झमाझम बरसात हो रही है। मूसलाधार बारिश के कारण मूसलाधार बारिश तेलंगाना में 40 पर्यटक फंस गए। एनडीआरएफ उनको सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही है।
आज भी भारी बारिश का अनुमान
तेलंगाना के कई इलाकों में बुधवार को भारी बारिश हुई। भारी बारिश के कारण तेलंगाना के महबुबाबाद जिले में आम जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। मूसलाधार बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई थी। मौसम विभाग ने 25-27 जुलाई तक के लिए तेलंगाना के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि राज्य के कई इलकों में भीषण बारिश दर्ज की जाएगी। मेट्रोलॉजिकल सेंटर, हैदराबाद के निदेशक नागरत्ना का कहना है कि अगले चार से पांच दिनों तक तेलंगाना के अधिकांश इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। आईएमडी का अनुमान है कि तेलंगाना-आंध्र प्रदेश में गुरुवार तक अत्यधिक भारी वर्षा रहेगी।
पर्यटकों का रेस्क्यू कर रही है एनडीआरएफ
एनडीआरएफ के एक अधिकारी ने बताया कि तेलंगाना के मुलुगू स्थित मुत्याला धारा झरने पर पर्यटकों की काफी रौनक रहती है। दूर-दूर से पर्यटक झरने का लुत्फ लेने पहुंचते हैं। बुधवार को भी यहां कई पर्यटक आए थे। लेकिन भारी बारिश के कारण 40 पर्यटक बुधवार को वहीं फंस गए। इसके बाद उन्हें सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने के लिए एनडीआरएफ टीम मौके पर पहुंच गई है। पुलिस के साथ मिलकर टीम फंसे पर्यटकों का रेस्क्यू कर रही है। इसी के साथ टीम उन्हें सुरक्षित स्थानों तक पहुंचा रही है।
#WATCH | Telangana: More than 40 tourists stranded at Mutyala Dhara waterfall in Mulugu; rescue operation underway by NDRF. pic.twitter.com/RmAx0uXLOr
— ANI (@ANI) July 26, 2023
22 राज्यों में रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए 22 से ज्यादा राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई है। इनमें हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड समेत पूरे उत्तर पश्चिम भारत से लेकर पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत के राज्य शामिल हैं। बुधवार को मध्य महाराष्ट्र, पूर्वी गुजरात, कोंकण, गोवा, तेलंगाना, रॉयलसीमा और आंध्र प्रदेश के तटवर्ती इलाकों में भारी बारिश और आंधी-तूफान को लेकर रेड अलर्ट जारी किया था। कुल्लू में बादल फटने से संपत्ति का भारी नुकसान हुआ है। गंगा, यमुना, घग्गर, हिंडन समेत सभी प्रमुख नदियां खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं। कई इलाके बाढ़ के पानी में डूबे हुए हैं। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और चंडीगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।