महाराष्ट्र पुलिस
– फोटो : social media
विस्तार
महाराष्ट्र में एक भीषण हादसा हो गया। हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई। घटना मुंबई के पास ठाणे जिले की है। शाहपुर पुलिस ने बताया कि समृद्धि एक्सप्रेस हाईवे के तीसरे चरण का निर्माण किया जा रहा था। इसी दौरान शाहपुर के पास मंगलवार तड़के एक गार्डर मशीन गिर गई, जिसकी चपेट में आने से 14 लोगों की मौत हो गई। जबकि, तीन लोग घायल हैं।
पुलिस ने बताया कि एंबुलेंस और रहवासियों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं, पोस्टमॉर्टम के लिए मृतकों के शवों को भी अस्पताल भिजवाया है। जेसीबी और रेस्क्यू टीम ने मोर्चा संभाल लिया है। इलाके को खाली किया जा रहा है।