Tiku Weds Sheru Review
– फोटो : अमर उजाला, मुंबई
Movie Review
टीकू वेड्स शेरू
कलाकार
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
,
अवनीत कौर
,
विनीत शर्मा
और
जाकिर हुसैन
लेखक
साई कबीर
और
अमित तिवारी
निर्देशक
साई कबीर
निर्माता
कंगना रणौत
ओटीटी:
अमेजन प्राइम वीडियो
रिलीज डेट:
23 जून 2023
करीब छह -सात साल पहले इरफान खान के साथ ‘डिवाइन लवर्स’ के नाम से फिल्म करने वाली कंगना रणौत ने इसी फिल्म को ‘टीकू वेड्स शेरू’ के नाम से प्रोड्यूस किया है। फिल्म की कहानी वही है, बस फिल्म का शीर्षक कंगना रणौत ने अपनी हिट फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ के नाम से मिलता जुलता रख दिया ताकि दर्शकों को लगे कि वह एक फ्रेश कहानी लेकर आई हैं। लेकिन जिस तरह से लिबास बदलने से इंसान की हकीकत नहीं बदल जाती, उसी तरह से इस फिल्म को देखने के बाद समझ में आता है। ‘रिवाल्वर रानी’ बनाने के बाद निर्देशक साई कबीर इस फिल्म को कंगना रणौत और इरफान खान के साथ बनाना चाह रहे थे, लेकिन तबीयत खराब होने के कारण उस समय साई कबीर फिल्म नहीं बना सके और जब तक वह ठीक होकर आते इरफान साहब दुनिया छोड़कर जा चुके थे। जब दोबारा साई कबीर ने कंगना रणौत को इस फिल्म के लिए अप्रोच किया तो कंगना रणौत ने सोचा कि उस समय फिल्म नहीं बन पाई तो अब खुद फिल्म का निर्माण करते हैं। इरफान खान की भूमिका में नवाजुद्दीन सिद्द्की और अपनी खुद की भूमिका में अवनीत कौर का चयन करके फिल्म शुरू कर दी।