तिलक वर्मा
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 में टीम इंडिया को चार रन से हार का सामना करना पड़ा। भारत के लिए इस मैच में एक सकारात्मक चीज यह रही कि तिलक वर्मा ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत बेहतरीन अंदाज में की। मैदान पर आते ही तिलक ने शुरुआती तीन गेंदों में दो छक्के लगाए। एक तरफ जहां बाकी भारतीय बल्लेबाजों को खेलने में दिक्कत हो रही थी, वहीं दूसरी तरफ तिलक ने आसानी से बल्लेबाजी की। उन्होंने 22 गेंदों में 177.27 के स्ट्राइक रेट से 39 रन बनाए। इसमें दो चौके और तीन छक्के शामिल हैं। तिलक ने इसी के साथ एक खास रिकॉर्ड भी बनाया।