टाइटन सबमरीन हादसे में जान गंवाने वाले यात्री।
– फोटो : amarujala.com
विस्तार
टाइटैनिक जहाज का मलबा देखने समुद्र में मीलों नीचे गए अरबपतियों के रोमांचक सफर का दुखद अंत हुआ। पनडुब्बी के लापता होने के बाद अब सभी यात्रियों को मृत घोषित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि समंदर की गहराइयों में विनाशकारी विस्फोट से पनडुब्बी के टुकड़े-टुकड़े हो गए और उस पर सवार सभी लोगों की मौत हो गई। सागर की तलहटी में समाए टाइटैनिक जहाज को देखने की सुविधा मुहैया कराने वाली कंपनी ओशनगेट की लोकप्रियता हाल के दिनों में दुनिया के अरबपतियों के बीच काफी बढ़ी थी। ओशनगेट कंपनी के दावों के अनुसार उसके प्रभावशाली पनडुब्बी टाइटन से समुद में 4,000 मीटर की गहराई तक यात्रा की जा सकती है। ओशनगेट का टाइटन सबमरीन 19 जून को पांच लोगों के साथ टाइटैनिक जहाज देखने के अभियान पर निकला था। आइए जानते हैं हादसे में मारे गए लोग कौन थे और उनकी नेटवर्थ क्या थी।
हादसे में मारे गए पांच लोगों में ये थे शामिल
समर्सिबल हादसे में मारे गए पांच यात्रियों में पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश अरबपति शहजादा दाऊद, उनके बेटे सुलेमान दाऊद, ब्रिटिश अरबपति हामिश हार्डिंग, फ्रांस के एक्सप्लोरर पॉल हेनरी और पनडुब्बी का संचालन करने वाली कंपनी ओशनगेट के सीईओ स्टॉकटोन रश शामिल थे।