Titanic: अंदर से ऐसी दिखती है टाइटैनिक का मलबा दिखाने गई पनडुब्बी, बैठने के लिए नहीं है कोई सीट

Titanic: अंदर से ऐसी दिखती है टाइटैनिक का मलबा दिखाने गई पनडुब्बी, बैठने के लिए नहीं है कोई सीट


Titanic Submersible Missing: टाइटैनिक जहाज करीब 111 साल पहले अटलांटिक महासागर में डूब गया था। कहा जाता था कि यह जहाज कभी समुद्र में नहीं डूब सकता है, लेकिन एक आइसबर्ग से टकराने के बाद समुद्र में समा गया। हादसे के वक्त जहाज करीब  41 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रहा था। इंग्लैंड के साउथम्पैटन से अमेरिका के न्यूयार्क की यात्रा पर जा रहा टाइटैनिक साल 1912 में 14 और 15 अप्रैल की रात अटलांटिक महासागर में डूबा था। अभी तक के सबसे बड़े समुद्री हादसे में करीब 1500 लोगों की मौत हो गई थी।  

अब टाइटैनिक का मलबा दिखाने गई पनडुब्बी अटलांटिक महासागर में लापता हो गई है। यह पनडुब्बी लोगों को टाइटैनिक का मलबा दिखाने के लिए लेकर गई थी। अब यह 19 जून से चालक दल समेत पांच लोगों के साथ लापता है। अभी तक इस पनडुब्बी के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। सबसे हैरानी वाली बात यह है कि इस पनडुब्बी में कुछ ही घंटे की ऑक्सीजन बची है। कंपनी का कहना है कि सभी लोगों को सुरक्षित वापस लाने की कोशिश की जा रही है। 



अटलांटिक महासागर के एक सुदूर क्षेत्र में टाइटैनिक के मलबे के पास करीब चार दिनों से 22 फीट लंबी ‘टाइटन’ पनडुब्बी (सबमर्सिबल) लापता है। यह पनडुब्बी कार्बन-फाइबर से बनी है, ‘ओशनगेट एक्सपेडिशंस’ के एक अभियान का हिस्सा है। पनडुब्बी में टाइटैनिक का मलबा देखने गए यात्रियों को तीन दिनों से अधिक समय तक भोजन या पानी नहीं मिला है। अब ऑक्सीजन की कमी भी होनी लगी है। 

 


टाइटैनिक के मलबे को देखकर लौटने का अभियान सिर्फ 8 घंटे तक था, लेकिन अब 80 घंटे से ज्यादा हो गया है। बचावकर्मियों के लिए पानी के भीतर काम करना कई चुनौतियों से भरा हुआ है। खराब मौसम और महासागर के बड़े क्षेत्र की वजह से ‘टाइटन’ पनडुब्बी के मिलने की उम्मीद खत्म हो जाती रही है। 

 


विशेषज्ञों का कहना है कि सबसे अच्छा समुद्र की सतह पर तैरते टाइटन को खोजना है। पनडुब्बी में ऐसे सुरक्षा तंत्र लगाए गए हैं, तो आपात स्थित में उसे सतह पर ले जाएंगे। इसमें सवार में यत्री भले ही बेहोश क्यों न हो जाएं। टाइटन नाम के इस लापता ‘सबमर्सिबल’ में पांच लोग सवार हैं। इनमें पाकिस्तानी अरबपति शहजादा दाऊद और उनके बेटे सुलेमान, ब्रिटेन के व्यवसायी हामिश हार्डिंग, पनडुब्बी का संचालन करने वाली कंपनी ओशनगेट के सीईओ स्टॉकटन रश समेत पांच लोग सवार हैं। फ्रेंच एक्सप्लोरर पॉल हेनरी भी इस पनडुब्बी में सवार हैं। 

Titanic: टाइटैनिक का मलबा देखने गई पनडुब्बी लापता, समुद्र के भीतर से आ रही ऐसी आवाजें, हिली पूरी दुनिया


यह पनडुब्बी 22 फीट लंबे 9 फीट चौड़े और 8 फीट ऊंचे कमरे की तरह है। इसके अंदर 8 घंटे की लंबी यात्रा में यात्रियों को चलने या आराम से बैठने की कोई जगह नहीं होती है। इसकी वजह से सभी को एक साथ ठूंसकर बैठना पड़ता है। सतह से टाइटैनिक तक उतरने में आम तौर पर तीन घंटे का समय लगता है। इस दौरान रोशनी को कम कर दिया जाता है और यात्री एक बरामदे के जरिए पानी के नीचे की गतिविधि को देख सकते हैं। यह पनडुब्बी सिगार की एक ट्यूब की तरह है।

Viral Video: यात्रियों से खचाखच भरी थी ट्रेन, टॉयलेट तक जाने के लिए स्पाइडरमैन बना शख्स, जमकर वायरल हुआ वीडियो




Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *