टीएमसी के सांसदों और नेताओं को ले जाती पुलिस।
– फोटो : social media
विस्तार
पश्चिम बंगाल का बकाया देने की मांग को लेकर कल दिल्ली में तृणमूल कांग्रेस पार्टी (टीएमसी) ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला। देशभर से टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने इस प्रदर्शन में भाग लिया। अब ममता बनर्जी की पार्टी ने आरोप लगाया है कि प्रदर्शन के दूसरे दिन पुलिस ने उसके सांसदों और नेताओं के साथ हाथापाई की। इतना ही नहीं, उन्हें बेरहमी से घसीटा भी गया।
Breaking:
TMC MPs & Bengal Govt Ministers led by @abhishekaitc have just now been manhandled & mercilessly dragged from the Min of Rural Development by Delhi Police & DETAINED.
This also includes 4 poor MNREGA workers from Bengal who had come to place their grievance before… pic.twitter.com/UolUZ3iNJr
— Saket Gokhale (@SaketGokhale) October 3, 2023
केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय पर धरना दे रही तृणमूल कांग्रेस ने दावा किया कि राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने यह कहते हुए उनसे मिलने से इनकार कर दिया कि वह पांच से अधिक प्रतिनिधियों से नहीं मिलेंगी।