मंडी में टमाटर।
– फोटो : संवाद
विस्तार
वाराणसी में सरकारी दर मिलने वाले टमाटर की कीमत 10 रुपये और कम हो गई है। भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ (एनसीसीएफ) ओर से गुरुवार को 70 रुपये प्रति किलो की दर से टमाटर की बिक्री हुई। कीमत में 10 रुपये की कमी होने से बिक्री में तेजी भी आई। प्रमुख बाजारों के अलावा गली-मोहल्लों में घूमकर टमाटर बेचा गया।
बढ़ते टमाटर की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए एनसीसीएफ ने 16 जुलाई से नासिक से टमाटर मंगाकर बिक्री शुरू की है। गुरुवार को करीब दो दर्जन इलाकों में वैन गई। पितरकुंडा, लल्लापुरा, चितईपुर, पानदरीबा, घौसाबाद इलाके में ज्यादा बिक्री हुई। इसके चलते कई निर्धारित इलाकों में वैन नहीं पहुंच सकी। इससे इंतजार कर रहे लोग मायूस हुए।
ये भी पढ़ें: ऑनलाइन गेम में हार गया सात लाख रुपये तो मुंबई क्राइम ब्रांच को किया फोन, बोला- मैं खुदकुशी कर लूंगा
एनसीसीएफ के क्षेत्रीय प्रबंधक अजय सिंह ने बताया कि दो-तीन दिनों में दाम में और कमी की जा सकती है। गुरुवारको करीब आठ टन टमाटर की बिक्री हुई। इधर, फुटकर में भी टमाटर के दाम नीचे आ गए हैं। लहरतारा सब्जी मंडी में 100 से 120 रुपये किलो टमाटर बिका।