मुरादाबाद में चढ़े टमाटर के भाव
– फोटो : संवाद
विस्तार
मुरादाबाद में टमाटर का भाव मंडी में एकाएक फिर बढ़ गया है। थोक मंडी में ही पिछले 24 घंटे में 50 से 70 रुपये प्रति किलो तक में इजाफा हुआ है। वहीं फुटकर बाजार में दूनी कीमत तक का इजाफा एक दिन में हुआ। कुछ दिन तक टमाटर के दाम कम होने के बाद फिर इसमें एकाएक आए उछाल ने आम आदमी का बजट गड़बड़ा दिया है।
इसकी कीमत को फिर कम करने के लिए मंडी प्रशासन बृहस्पतिवार से फिर मंडी में स्टाल लगाकर 100 रुपये प्रति किलो की दर से करीब एक क्विंटल तक टमाटर की बिक्री करेगा। पिछले करीब एक माह से लोग टमाटर की बढ़ी कीमतों को लेकर परेशान हैं।
इसे कम करने के लिए शासन के निर्देश पर पिछले दिनों करीब एक सप्ताह तक मंडी समिति ने स्टाल लगाकर 80-100 रुपये प्रति किलो तक टमाटर बेचा, जिसके बाद टमाटर के भाव कुछ नीचे हुए थे, लेकिन फिर कीमत में इजाफा होने लगा है। शहर की मझोला मंडी में मंगलवार को टमाटर थोक के भाव में 150 से 170 रुपये तक बिका था।
जिसे फुटकर सब्जी व्यापारियों ने 180 रुपये से 200 रुपये प्रति किलो की दर से बेचा। बुधवार को मझोला मंडी में 240 रुपये प्रति किलो की दर से थोक में टमाटर बिका। जिसे फुटकर विक्रेताओं ने 270 से 300 रुपये प्रति किलो तक बेचा। मंडी प्रशासन का कहना है कि देहरादून व हिमांचल आदि स्थानों से आने के कारण टमाटर महंगा बिक रहा है।
फुटकर सब्जी विक्रेता प्रिंस, रोहन, सर्वेश व करीम ने बताया कि मंडी में अच्छा टमाटर 250 रुपये प्रति किलो की दर से मिला है। जिसे 270 से लेकर 300 रुपये तक बेचा गया है। मंडी निरीक्षक महादेवी का कहना है कि बृहस्पतिवार सुबह फिर से मंडी समिति की ओर से टमाटर का स्टाल लगाया जाएगा। जहां 100 रुपये प्रति किलो की दर से करीब एक क्विंटल टमाटर बेचा जाएगा।
मंडी में पहले आम दिनों में करीब 200 क्विंटल टमाटर मंडी में आता था। अब बमुश्किल 35-40 क्विंटल टमाटर आ रह है। देहरादून, हिमांचल से सिर्फ टमाटर आ रहा है। वह भी काफी कम आ रहा है। इसी वजह से रेट बढ़े हैं। एक सप्ताह बाद महाराष्ट्र से भी टमाटर आने लगेगा। जिसके बाद टमाटर के भाव नीचे आ जाएंगे। – प्रीतम सिंह, अध्यक्ष सब्जी-फल मंडी समिति, मझोला
टमाटर के दाम एकाएक बढ़ गए हैं। उसे कम करने के लिए बृहस्पतिवार को मंडी प्रशासन की ओर से स्टाल लगाया जाएगा। जब तक टमाटर के भाव कम नहीं होते तब तक मंडी प्रशासन द्वारा स्टाल लगाकर टमाटर बेचा जाता रहेगा। – ज्योति चौधरी, सचिव मंडी समिति