टमाटर
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
वाराणसी में सस्ता टमाटर आज से मिलने लगेगा। उपभोक्ता मंत्रालय की संस्था नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन (एनसीसीएफ) वैन के जरिये टमाटर मंडियों और प्रमुख बाजारों तक पहुंचाएगी, फिर 90 रुपये प्रति किलोग्राम की देर से बिक्री सुनिश्चित करेगी। मंडी सचिव रविवार की सुबह 10 बजे पहड़िया मंडी से टमाटर वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
एनसीसीएफ के क्षेत्रीय प्रबंधक अजय सिंह ने बताया कि बंगलूरू से एक ट्रक टमाटर पहड़िया मंडी में रविवार को सुबह पहुंच जाएगा। उसे 12 वाहनों में रखकर प्रमुख बाजारों व मंडियों में बिक्री के लिए भेजा जाएगा। एक व्यक्ति को दो किलो टमाटर दिया जाएगा।
इन इलाकों में जाएगा वैन
पहड़िया मंडी, पंचक्रोशी, सरैया, नउवा पोखर, पांडेयपुर, भोजूबीर, चौक, गोदौलिया, गिरजाघर, नई सड़क, चुंदुआ सट्टी, कमच्छा, सुंदरपुर, रविंद्रपुरी, लंका, कछवा रोड, रामनगर, मुगलसराय आदि इलाकों में जाएगा।