टमाटर कांड (सांकेतिक)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
फतेहपुर जिले में औंग कस्बा स्थित आढ़त से मंगलवार की रात टमाटर समेत दूसरी महंगी सब्जियों की चोरी में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया है। इसके अलावा एक खरीदार समेत दो को पकड़ा था। उन दोनों को पुलिस ने छोड़ा है।
कल्यानपुर थाने के साईं गांव के रामजीत और औंग कस्बा के नईम साझेदार हैं। दोनों मिलकर कस्बा स्थित आढ़त में साप्ताहिक बाजार में सब्जी की दुकान लगाते हैं। मंगलवार को बाजार में सब्जियों की कैरेट दुकान पर रखकर घर सोने चले गए थे। वह बुधवार सुबह दुकान पहुंचे, तो सारा माल चोरी हो चुका है।
चोर 25 किलो टमाटर, मिर्च, अदरक समेत अन्य सब्जियां चुरा ले गए थे। पुलिस पहले मामले को टरकाती रही। मामले के तूल पकड़ने पर रामजी की शिकायत पर गुरुवार को चोरी का मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया। एक टमाटर खरीदार समेत दो को छोड़ दिया।