Top News: ब्रिक्स सम्मेलन के लिए द. अफ्रीका जाएंगे पीएम मोदी, जम्मू में सैन्य काफिले को उड़ाने की साजिश नाकाम

Top News: ब्रिक्स सम्मेलन के लिए द. अफ्रीका जाएंगे पीएम मोदी, जम्मू में सैन्य काफिले को उड़ाने की साजिश नाकाम



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए आज दक्षिण अफ्रीका जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी का मंगलवार सुबह जोहानिसबर्ग के लिए रवाना होने का कार्यक्रम है। वहीं, सुरक्षाबलों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार देर रात एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद कर एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। इसके अलावा, फिल्म गदर- 2 की सफलता के बाद फिल्म अभिनेता सनी देओल चर्चा में हैं। उधर, बैंक ऑफ बड़ौदा ने सनी देओल की कोठी की नीलामी का नोटिस वापस ले लिया है। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर…



आज दक्षिण अफ्रीका रवाना होंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए आज दक्षिण अफ्रीका जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी का मंगलवार सुबह जोहानिसबर्ग के लिए रवाना होने का कार्यक्रम है। ब्रिक्स समिट 22 से 24 अगस्त तक जोहान्सबर्ग में होगी। 2019 के बाद पहली बार ब्रिक्स देशों ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के नेता एक मंच पर दिखाई देंगे। कोरोना महामारी और उसके बाद के वैश्विक प्रतिबंधों के उभरने के बाद व्यक्तिगत रूप से आयोजित होने वाला पहला ब्रिक्स शिखर सम्मेलन होगा। पढ़ें पूरी खबरें


सैन्य काफिला उड़ाने की साजिश नाकाम

सुरक्षाबलों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार देर रात एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद कर एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। नगरोटा के पंजगराई इलाके में आईईडी को सड़क किनारे रखा गया था। माना जा रहा है कि आईडी का इस्तेमाल सैनिक काफिले को उड़ाने या फिर अमरनाथ यात्रियों के काफिले को उड़ाने के लिए किया जाना था। पढ़ें पूरी खबर




Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *