इस्राइल और हमास के बीच पिछले चार दिनों से युद्ध जारी है। इस दौरान दोनों पक्षों के करीब 2000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप में अपना दूसरा मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 11 अक्तूबर (बुधवार) को खेला जाएगा। इसके अलावा, इस्राइल और फलस्तीनी आतंकी संगठन हमास के बीच पिछले चार दिनों से युद्ध जारी है। इस्राइली सेना गाजा में लगातार हवाई हमले कर रही है, जिसमें अब तक 900 से अधिक फलस्तीनी नागरिकों की मौत हो चुकी है। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर…
बाइडन बोले- नरसंहार का जवाब देना इस्राइल का हक
इस्राइल और हमास के बीच पिछले चार दिनों से युद्ध जारी है। इस दौरान दोनों पक्षों के करीब 2000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति ने हमास पर एक बार निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि इस्राइल में नरसंहार हो रहा है, जिसमें कई अमेरिकियों की जान चली गई है। राष्ट्रपति ने कहा कि हम इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ हैं। पढ़ें पूरी खबर
विश्व कप में भारत के सामने अब अफगानिस्तान की चुनौती
भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप में अपना दूसरा मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 11 अक्तूबर (बुधवार) को खेला जाएगा। टीम इंडिया की नजर जीत के क्रम को जारी पर रखने पर होगी। उसने अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल की थी। वहीं, अफगानिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। अफगान टीम भारतीय मैदान पर पहली बार टीम इंडिया के खिलाफ कोई वनडे मैच खेलेगी। पढ़ें पूरी खबर
हमास ने 150 लोगों को बंधक बनाया
इस्राइल और फलस्तीनी आतंकी संगठन हमास के बीच पिछले चार दिनों से युद्ध जारी है। इस्राइली सेना गाजा में लगातार हवाई हमले कर रही है, जिसमें अब तक 900 से अधिक फलस्तीनी नागरिकों की मौत हो चुकी है। वहीं, इस्राइल पर हमास के हमले में 1000 से अधिक लोगों की जानें गईं। साथ ही हमास और दूसरे फलस्तीनी इस्लामी चरमपंथी समूहों ने 150 से अधिक इस्राइली और विदेशी नागरिकों को बंधक बनाने का दावा किया है। इनमें इस्राइली सैनिक भी शामिल हैं। इस्राइली सेना ने 50 परिवारों को उनके कम से कम एक सदस्यों के बंधक बनाए जाने की सूचना दी है। पढ़ें पूरी खबर
आज कश्मीर आएंगीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बुधवार को कश्मीर दौरे पर आएंगी। राष्ट्रपति मुर्मू का राष्ट्रपति बनने के बाद यह कश्मीर में पहला दौरा होगा। वे कश्मीर विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए श्रीनगर पहुंच रहीं हैं। उनके दौरे को लेकर श्रीनगर शहर को हाई अलर्ट पर कर दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर