Mathura Train Accident:
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मथुरा में ईएमयू हादसे का वीडियो वायरल हो गया है। करीब छह मिनट के इस वीडियो में ईएमयू के प्लेटफार्म दो के दिल्ली एंड पर पहुंचने से लेकर प्लेटफार्म पर चढ़ने का घटनाक्रम रिकॉर्ड है। यह हादसा ईएमयू चालक के ट्रेन से उतरने के महज 20 सेकेंड के दौरान हो गया, जिसे चालक के बाद इंजन में चढ़ा रेल कर्मी भी समझ नहीं पाया और स्टेशन पर अफरातफरी मच गई। यात्री भी प्लेटफार्म से भाग खड़े हुए।
वायरल वीडियो में दर्ज घटना के तहत 26 सितंबर को शकूरबस्ती ईएमयू मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म दो के दिल्ली एंड पर रात 10 बजकर 49 मिनट 40 सेकंड पर आकर रुकी। मौजूदा चालक अपना बैग व अन्य सामान उठाकर इंजन के गेट से 10 बजकर 49 मिनट 45 सेकंड पर नीचे प्लेटफार्म पर उतर गया। प्लेटफार्म पर पहले से मौजूद रेल कर्मी महज चार सेकेंड बाद ही इंजन में प्रवेश कर गया। वह हाथ में लिए मोबाइल से वीडियो कॉलिंग से बात कर रहा था, कान में लीड लगी हुई थी।