राहत कार्य में जुटे स्थानीय लोग और सरकारी टीम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार में बक्सर के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन हादसे के करीब साढ़े तीन घंटे बाद रेलवे औपचारिक तौर पर कुछ बताने की स्थिति में आया। रेलवे ने चार मौतों की पुष्टि की। 50 लोगों के घायल होने की बात कही। इसके साथ ही रेलवे ने नॉर्थ ईस्ट के सकुशल यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था के संबंध में भी जानकारी दी। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य प्रवक्ता वीरेंद्र कुमार ने रात एक बजे बताया कि इस ट्रेन के सुरक्षित यात्रियों को आरा लाया जा रहा है। यहां से विशेष ट्रेन के जरिए उन्हें गंतव्य स्टेशन तक पहुंचाया जाएगा। यह विशेष ट्रेन आरा से कामाख्या तक नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के रूट पर ही चलेगी।