सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बारिश, बाढ़ और भूस्खलन के चलते रेल यात्रियों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। शुक्रवार को भी स्थिति सामान्य नहीं हुई। दिल्ली में यमुना नदी के पुल से ट्रेनों के आवागमन को बंद किए जाने के बाद स्थिति और भी खराब हो गई है। शुक्रवार को भी बरेली होकर गुजरने वाली 15 ट्रेनें निरस्त रहीं। इस बीच ट्रेनों में बुकिंग भी घट गई है। आज और कल भी कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी।
बारिश, बाढ़ का सर्वाधिक प्रभाव अमृतसर, चंडीगढ़, देहरादून, दिल्ली रूट की रेल सेवाओं पर पड़ा है। ज्यादातर ट्रेनों को पांचवें दिन भी रास्ते से वापस किया गया। हरिद्वार यार्ड में पानी भरने के कारण देहरादून और हरिद्वार की ओर जाने वाली ट्रेनों को बरेली, मुरादाबाद में शॉर्ट टर्मिनेट करने का आदेश दिया गया है। लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रियों की संख्या घटने लगी है।
ऋषिकेश-हावड़ा एक्सप्रेस 17 जुलाई तक बरेली से चलेगी
बदले हालात में रेलवे ने 13009/13010 योगनगरी ऋषिकेष-हावड़ा एक्सप्रेस को 17 जुलाई तक शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया है। अब 17 जुलाई तक इस ट्रेन का संचालन बरेली से हावड़ा के बीच किया जाएगा। शुक्रवार को इस ट्रेन को मुरादाबाद में शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया। रेल प्रशासन को मंडलीय कंट्रोल रूम से निर्देश जारी किए गए हैं कि हालात में सुधार होने तक जंक्शन पर ट्रेनों के शॉर्ट टर्मिनेशन और यहां से वापस संचालन की तैयारियों को लेकर 24 घंटे अलर्ट पर रहें।