सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मैदानी और पहाड़ी इलाकों में लगातार बारिश के कारण ट्रेनों का संचालन गड़बड़ा गया है। रविवार को रेलवे ने नौ ट्रेनों को निरस्त किया था। सोमवार को और 20 ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया। ये सभी लंबी दूरी की ट्रेनें हैं।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर कुमार सिंह ने ट्रेनों को निरस्त किए जाने के चलते मुरादाबाद रेल मंडल के बड़े स्टेशनों पर टिकट रिफंड के लिए अतिरिक्त काउंटर खोलने के निर्देश दिए हैं।
सोमवार को भारी बारिश के कारण निरस्त की गईं प्रमुख ट्रेनों में 14617/14618 अमृतसर-बनमुखी एक्सप्रेस, 12209/12210 कानपुर सेंट्रल-काठगोदाम एक्सप्रेस, 15011/15012 चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस, 14609/14610 माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस, 13151/13152 जम्मूतवी एक्सप्रेस, 13231/12332 हिमगिरि एक्सप्रेस, 14640/14650 सरयू-यमुना एक्सप्रेस, 12307/13308 गंगा-सतलुज एक्सप्रेस बरेली होकर गुजरती हैं। बड़ी संख्या में ट्रेनों को निरस्त किए जाने से मंगलवार को यात्रियों को परेशानी होगी।