सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दीवाली (12 नवंबर) अभी दूर है, लेकिन अभी से लोग टिकट बुक कराने लगे हैं। लंबी दूरी की कई प्रमुख ट्रेनों में सीटें अभी से फुल होने लगी हैं। योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस, बाघ एक्सप्रेस, अयोध्या एक्सप्रेस, हिमगिरि और जम्मूतवी एक्सप्रेस में पांच से 15 नवंबर तक अभी से वेटिंग आने लगी है।
त्योहार के सीजन में ट्रेनों में कंफर्म सीट के लिए मारामारी रहती है। बरेली से होकर गुजरने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों की संख्या सीमित है। सामान्य दिनों में बरेली जंक्शन से रोजाना औसतन 35 हजार यात्रियों का आवागमन होता है। त्योहारों के सीजन में यह संख्या दोगुनी हो जाती है।
ट्रेनों में कंफर्म टिकट मुश्किल
चंडीगढ़, जालंधर, बठिंडा, दिल्ली, जम्मू की ओर से आने और बरेली होते हुए पूर्वांचल व बिहार की ओर जाने वाली ट्रेनों में त्योहारों के सीजन में ज्यादा भीड़ रहती है। कंफर्म टिकट के लिए लोग दीवाली से तीन महीने पहले ही बुकिंग करा रहे हैं। कई ट्रेनों में अभी से कंफर्म टिकट मुश्किल हो गए हैं। कई ट्रेनों में स्लीपर श्रेणी में वेटिंग 200 के पार पहुंच गई है।