ट्रांसफर(सांकेतिक)
– फोटो : social media
विस्तार
शासन ने प्रदेश भर में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) का तबादला कर दिया है। अलीगढ़ और हाथरस, दोनों जनपदों के बीएसए का स्थानांतरण कर दिया गया है।
अब अलीगढ़ के नए बीएसए राकेश कुमार सिंह होंगे। सतेंद्र कुमार अप्रैल 2023 में सेवानिवृत्त हो गए। उसके बाद बीएसए के रूप में डायट प्राचार्य विनय कुमार गिल ने कार्यभार संभाला। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जौनपुर के वरिष्ठ प्रवक्ता के पद पर तैनात राकेश कुमार सिंह जिले के नए बीएसए होंगे।
वहीं, हाथरस के बेसिक शिक्षा अधिकारी के पद पर तैनात राहुल पंवार को वरिष्ठ प्रवक्ता प्रशिक्षण संस्थान नोएडा के पद पर तबादला किया गया है। जिले में उपेंद्र गुप्ता को बेसिक शिक्षा अधिकारी के पद पर तैनात किया है।