सांकेतिक फोटो
– फोटो : Social Media
विस्तार
इलाहाबाद हाईकोर्ट के महानिबंधक राजीव भारती ने शुक्रवार को प्रदेश के चौबीस अपर जिला जजों के स्थानांतरण की सूची जारी कर दी। तबादला सूची के मुताबिक कौशाम्बी में तैनात एडीजे सुशील कुमारी अब प्रयागराज की अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश होंगी, जबकि एडीजे पूनम सिंघल कौशाम्बी से स्थानांतरित होकर बदायूं में कार्यभार संभालेंगी। स्पेशल जज सीबीआई गाजियाबाद के पद पर तैनात आलोक कुमार यादव अब लखनऊ के एडीजे होंगे। उनकी जगह आगरा में पॉक्सो एक्ट के स्पेशल जज प्रेमेंद्र कुमार स्पेशल जज सीबीआई के पद पर तैनात किए गए हैं।
सुल्तानपुर के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नवनीत कुमार गिरी का तबादला इसी पद पर फैजाबाद किया गया है। वहीं, लखनऊ परिवार न्यायालय के अपर प्रधान न्यायाधीश आशीष कुमार चौरसिया लखनऊ के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश होंगे। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कानपुर नगर प्रथम कांत को बलिया और एडीजे निशा झा को सिद्धार्थनगर से सीतापुर भेजा गया है।