तीन तलाक
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
अलीगढ़ महानगर के थाना रोरावर क्षेत्र में अपने मायके में रह रही महिला को उसके शौहर ने आकर तीन तलाक बोल दिया। आरोप है कि बेटी पैदा होने पर उसे घर से निकाल दिया गया था। महिला का निकाह दो वर्ष पहले कोतवाली नगर क्षेत्र के फैसल के साथ हुआ था।
आरोप है कि ससुरालीजन दहेज में बाइक एवं एक लाख रुपये की मांग को लेकर परेशान और मारपीट करते थे। 19 मार्च 2022 को महिला ने बेटी को जन्म दिया। इससे ससुरालीजन नाखुश थे। इसको लेकर उसे आठ दिन बाद मारपीट कर घर से निकाल दिया गया।
आरोप है कि 15 अप्रैल को फैसल मायके में आए और दो लाख रुपये मांगने लगे। विरोध करने पर गाली-गलौज की और फैसल ने तीन तलाक बोल दिया। देवर ने अश्लील हरकत की और मारपीट की। माता-पिता ने बीच-बचाव किया तो दोनों घर से धमकी देते हुए चले गए। पुलिस ने पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है।