मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब से समान नागरिक संहिता (यूसीसी) कानून को लेकर बयान दिया है, तब से इस पर बहस छिड़ गई है। मुस्लिम समाज के मौलाना यूसीसी में तमाम खामियां बताकर इसका विरोध कर रहे हैं। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने बरेली की मस्जिदों के इमामों से अपील की है कि वे अपनी अपनी मस्जिदों में जुमे की नमाज से पहले लोगों को यूसीसी की खराबियां बताएं। ये भी बताएं कि हुकूमत किस तरह से शरीयत पर हमला बोल रही है। मौलाना ने कहा कि हमें कानून के दायरे में रहकर यूसीसी का विरोध करना है।