विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में रविवार को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस दर्शन करने पहुंचे। दोनों ने सबसे पहले गर्भगृह से भगवान का पूजन-अर्चन किया और उसके बाद विशेष कामना भी की।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गर्भग्रह में बाबा महाकाल का पूजन अर्चन किया। इस दौरान महाकाल मंदिर के पुजारी पंडित आशीष शर्मा द्वारा विशेष पूजन अर्चन करवाने के साथ ही बाबा महाकाल को कमल के फूल भी अर्पित करवाए गए। देवेंद्र फडणवीस इस दौरान गर्भगृह में ही बाबा महाकाल की भक्ति में लीन दिखाई दिए। गर्भगृह में पूजन अर्चन करने के बाद देवेंद्र फडणवीस जब नंदी हॉल में पहुंचे तो यहां श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति द्वारा उनका स्वागत सम्मान किया गया। इस दौरान उनके साथ भाजपा नेता गोलू शुक्ला और सतीश मालवीय भी मौजूद रहे।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ ही आज उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक भी बाबा महाकाल का पूजन अर्चन करने परिवार सहित श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे थे, जहां उन्होंने सर्वप्रथम गर्भगृह में बाबा महाकाल का पूजन अर्चन किया और उसके बाद नंदी हॉल में भगवान की भक्ति में लीन दिखाई दिए। इस दौरान पाठक ने नंदी जी के कानों में अपनी मनोकामना कही। उनका भी श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति की ओर से स्वागत सम्मान किया गया।