रूस और यूक्रेन युद्ध
– फोटो : Social Media
विस्तार
12 दिन की शांति के बाद यूक्रेन की राजधानी कीव पर रविवार को फिर से रूसी हमला हुआ। यूक्रेनी सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कीव पर रूस ने ड्रोन हमला किया है। अब इस हमले में कितने लोग हताहत हुए हैं, इसकी जानकारी नहीं है। यूक्रेनी सेना के एक कर्नल जनरल और कीव के मिलिट्री प्रशासक सेरही पोपको ने टेलीग्राम चैनल पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी।
डोनेत्सक में हमले में तीन की मौत
बता दें कि यूक्रेन के पूर्वी और दक्षिणी इलाकों में रूस के हमले लगातार जारी हैं। शुक्रवार और शनिवार को डोनेत्सक में हुए हमलों में तीन नागरिकों की मौत हुई है और 17 लोग घायल हुए हैं। यूक्रेनी सेना ने बताया कि डोनेत्सक के तीन इलाकों में लड़ाई जारी है। बाखमुत, लीमन और मारिंका में भी भीषण लड़ाई जारी है।
न्यूक्लियर प्लांट की सुरक्षा बढ़ाने पर फोकस
खेरसान क्षेत्र में एक हमले में बच्चे समेत पांच लोग घायल हुए हैं। गवर्नर ओलेक्जेंडर प्रोकुडिन ने बताया कि रूसी सेना ने 82 मिलिट्री, ड्रोन, मोर्टार शेल और रॉकेट अटैक उनके प्रांत में किए हैं। निप्रो नदी पर बने बांध के टूटने से भी खेरसान में भारी नुकसान हुआ है। यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की शीर्ष सैन्य कमांडरों और एटॉमिक एनर्जी के अधिकारियों से परमाणु प्लांट की सुरक्षा को लेकर चर्चा हुई। यूक्रेन न्यूक्लियर प्लांट की सुरक्षा चाक चौबंद करने की तैयारी कर रहा है।