मोहम्मद उमर और अतीक अहमद। फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
उमेश पाल हत्याकांड की विवेचना में जुटी पुलिस जल्द ही चार अन्य आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर कर सकती है। इसमें उसके बेटे उमर व अली के नाम शामिल हैं। इसके अलावा मुकदमे में आरोपी बनाए गए अतीक के बेहद खास बिल्डर खालिद जफर व नफीस बिरयानी पर भी कार्रवाई की तैयारी है।
उमर प्रॉपर्टी डीलर मोहित जायसवाल की देवरिया जेल में अपहरण कर पिटाई मामले में लखनऊ जेल में बंद है। सूत्रों के मुताबिक, उमेश पाल हत्याकांड की जांच पड़ताल के दौरान यह बात सामने आई है कि घटना से पहले मुख्य शूटर असद ने उमर से फोन पर बात की थी। यही नहीं 19 फरवरी को बरेली जेल में उमेश पाल की हत्या की साजिश रचे जाने के बाद वह उमर से मिला भी था।
इसी तरह रंगदारी मांगने, हत्या के प्रयास समेत अन्य मामलों में नैनी जेल मेें निरुद्ध अली की भी संलिप्तता संबंधी सबूत पुलिस को विवेचना के दौरान मिले हैं। हत्याकांड में शामिल शूटर तो उससे नैनी जेल में जाकर मिले ही थे। उसने ही खान सौलत हनीफ से कहा था कि वह असद को उमेश पाल की तस्वीर भेज दे।