एक महिला अपने दो बच्चों के साथ नहर में कूदी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा जिले में हजारा नहर के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक महिला ने दो बच्चों संग नदी में छलांग लगा दी। लोगों ने जब ये देखा तो मौके की ओर दौड़ पड़े। स्थानीय गोताखोरों ने तत्काल नदी में छलांग लगाते हुए महिला और उसके बड़े बेटे को तो बाहर निकाल लिया, लेकिन छोटे बेटे का काई पता नहीं लग सका है। सूचना पर पहुंची पुलिस बच्चे की तलाश कर रही है।