मुख्य सचिव ने किया मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन
– फोटो : अमर उजाला
यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने सोमवार सुबह मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया। वो शनिवार को ही मिर्जापुर आ गए थे। शाम को ही उन्होंने मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया और मंडलायुक्त कार्यालय के सभागार में अधिकारियों संग बैठक कर विंध्य कॉरिडोर और विकास कार्यक्रमों की समीक्षा की।
मुख्य सचिव ने विंध्य कॉरिडोर का भी निरीक्षण किया। सोमवार को भी वो किसी विकास स्थल का निरीक्षण कर सकते हैं।