UP: वाराणसी एयरपोर्ट के नए भवन में होगी काशी और गंगा घाट की झलक, पोर्टिको में वैदिक मंत्र

UP: वाराणसी एयरपोर्ट के नए भवन में होगी काशी और गंगा घाट की झलक, पोर्टिको में वैदिक मंत्र



वाराणसी एयरपोर्ट की नई डिजाइन
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


वाराणसी के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर काशी की सभ्यता और संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। यहां प्राचीनता और आधुनिकता दोनों का संगम होगा। प्रवेश द्वार से घुसते ही लगेगा जैसे एयरपोर्ट पर नहीं गंगा घाट पर पहुंच गए हैं। पोर्टिको में नाव की डिजाइन पर वैदिक मंत्र लिखे होंगे।

तकनीक ऐसी होगी कि दिन में बिजली की आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी। वाराणसी एयरपोर्ट की डिजाइन 3पी पर आधारित है। इसका मतलब पीपुल (लोग), पर्पज (उद्देश्य) और प्लेस (स्थान) है। स्टील की छत और ग्रेनाइट की फर्श बनाई जाएगी। शनिवार की देर रात एयरपोर्ट प्राधिकरण ने नई डिजाइन जारी की।

350 एकड़ जमीन की होगी खरीद

एयरपोर्ट के विस्तार के लिए एक हजार करोड़ की लागत से 350 एकड़ जमीन अगले दो महीने में खरीदी जाएगी। नई डिजाइन के अनुसार नया इंट्रीगेटेड टर्मिनल भवन और पांच एयरोब्रिज का निर्माण कराया जाएगा।  एयरपोर्ट पर खानपान, शॉपिंग और अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *