सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) की भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन इस बार दक्षिण भारत की सैर करवाएगी। ट्रेन का प्रयागराज जंक्शन पर भी आगमन होगा। इस बार आईआरसीटीसी इस ट्रेन में यात्रियों की डिमांड पर बिना लहसुन और प्याज का भी भोजन उपलब्ध करवाएगा। सफर की शुरुआत के पहले यात्रियों को इसकी जानकारी देनी होगी। गुरुवार को यह जानकारी आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने दी।