hamirpur village case
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में एक अनोखा मामला सामने आया है। आधुनिक युग में जहां देश मंगल और चंद्रमा पर पहुंच रहा है। वहीं, कुरारा विकासखंड के जमरेहीतीर गांव के ग्रामीण सड़क न होने के कारण ब्लॉक व जिला मुख्यालय पहुंचना दूभर हो रहा है।
इतना ही नहीं सड़क न होने के कारण गांव के कुंवारों की शादी भी नहीं हो रही। करीब डेढ़ हजार आबादी वाले इस गांव में करीब एक सैकड़ा युवा कुंवारे हैं। ग्रामीणों ने समस्याओं की दुहाई दे एसडीएम सदर को प्रार्थना पत्र दिया है। इसमें सड़क निर्माण कराने की मांग की है।
कुरारा क्षेत्र के भटपुरा ग्राम पंचायत के मजरा जमरेहीतीर गांव निवासी एक दर्जन ग्रामीणों ने शनिवार को एसडीएम को प्रार्थना पत्र दिया। ग्रामीण अजीत कुमार, बाल मुकुंद, संजय, राम विलास, हरिश्चंद्र आदि ने बताया कि उनके गांव को जाने वाली मुख्य सड़क भौली से जुड़ी है।