एक इंच के श्रीगुरु ग्रंथ साहिब
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सिख धर्म के पहले गुरु श्री नानक देव और नौवें गुरु श्री तेगबहादुर के पग से पावन हुआ माईथान गुरुद्वारा एक और इतिहास समेटे है। ये 109 साल पुराने एक इंच के दुर्लभ श्री गुरु ग्रंथ साहिब के प्रकाश से जगमग है। पहले विश्व युद्ध के समय इन्हें बनाया गया था। संगत शनिवार को प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में इनका दर्शन कर सकेंगे।