सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
बरेली जंक्शन पर यात्रियों को अब टिकट के लिए लंबी लाइन लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल के बरेली जंक्शन, शाहजहांपुर समेत 12 स्टेशनों पर क्यूआर कोड स्कैन कर रेल टिकट बुक कराने की सुविधा शुरू करने जा रहा है। बरेली में दिसंबर तक सेवा शुरू हो जाएगी।
स्टेशनों की टिकट विंडों पर लगने वाली लाइन को रेलवे खत्म करने पर काम कर रहा है। इससे पहले यूटीएस के जरिये टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू की जा चुकी है। इसके बाद भी टिकट विंडों पर लाइनें देखने को मिलती हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे यात्रियों के लिए नई सुविधा शुरू कर रहा है। इसके तहत अब यात्री क्यूआर कोड और यूपीआई पेमेंट के माध्यम से ट्रेन टिकट खरीद सकेंगे।
ये भी पढ़ें- Akhilesh Yadav: सपा मुखिया बोले- लोकसभा चुनाव में ‘पीडीए’ ही एनडीए को हराएगा; गठबंधन पर कही बड़ी बात
पहले चरण में बरेली, शाहजहांपुर, चंदौसी, हरिद्वार, देहरादून, अमरोहा, हापुड़, रुड़की, रामपुर, हरदोई और नजीबाबाद स्टेशनों पर सेवा शुरू की जाएगी। क्यूआर कोड के माध्यम से रेलवे यूटीएस एप के सहारे अनारक्षित टिकट की बुकिंग का विकल्प दिया गया है। इसके अलावा सीजन टिकटों का नवीनीकरण और प्लेटफॉर्म टिकट भी लिया जा सकेगा।