कौशांबी में मिट्टी की खुदाई के दौरान खेत से मिली प्राचीन शिला मूर्ति।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
खेत से मिट्टी की खुदाई के दौरान दो प्राचीन शिला मूर्ति मिलने से बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। लोग मूर्ति के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। एक मूर्ति को पास के एक काली मंदिर में रख दिया गया, जबकि दूसरी मूर्ति को खुदाई करने वाला मजदूर अपने घर लेकर चला गया है। खुदाई में मूर्ति मिलने की सूचना पार आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। श्रद्धालु मंदिर में रखी देवी की मूर्ति की पूजा आराधना कर रहे हैं।
बस्ती तालाब गांव में प्रसिद्धा तिवारी ने अपने खेत की मिट्टी क्षेत्र के एक भट्ठा मालिक को बेच दी थी। इसके बाद भट्टा मालिक उसी खेत में जेसीबी से मिट्टी की खुदाई करा रहा था। खुदाई के दौरान मंगलवार को दो प्राचीन शिला मूर्तियां मिली हैं। ग्रामीणों ने एक मूर्ति को गांव में ही काली माता मंदिर में रखवा कर पूजा पाठ शुरू कर दी है, जबकि दूसरी मूर्ति मिट्टी की खुदाई कर रहे भट्ठा मजदूर उठा ले गए हैं। बड़ी संख्या में ग्रामीण भट्ठा मजदूर के घर दूसरी मूर्ति को लेने के लिए पहुंच गए।