प्रेमी गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
फिरोजाबाद के टूंडला में किशोरी की हत्या करने वाला उसका प्रेमी ही निकला। दो दिन तक पुलिस को गुमराह करने वाला किशोरी का प्रेमी व उसका दोस्त पुलिस की सख्ती से आखिर में टूट गए। उन्होंने किशोरी की हत्या करने की बात को स्वीकार किया है। किशोरी द्वारा पहले प्रेमी को न छोड़ने पर प्रेमी ने ही दोस्त संग मिलकर उसकी हत्या की थी।
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 15 वर्षीय किशोरी शुक्रवार दोपहर दो बजे घर से भागवत में जाने को निकली थी। उसके बाद वह घर नहीं लौटी थी। शनिवार सुबह उसका शव गांव के बाहर चरी के खेत में मिला था। उसकी गला घोंटकर हत्या की गई थी। उसके मुंह में कपड़ा ठुंसा हुआ था तथा उसके शरीर पर नुकीली चीज के कई निशान थे। उसका शव अर्द्धनग्नावस्था में मिला था, हालांकि मेडिकल जांच में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई थी। सर्विलाइंस से पता लगा कि किशोरी के थाना मटसेना के गांव सिकेहरा निवासी सौरभ प्रेम संबंध थे। वह प्रेमी के बुलाने पर उससे मिलने खेत पर गई थी।
प्रेमी के साथ गांव भटपुरा निवासी दोस्त राहुल भी था। दोनों दोस्त दो दिन तक पुलिस को झूठी कहानी बनाकर गुमराह करते रहे। सोमवार को पुलिस ने सख्ती बरती तो वे टूट गए। उन्होंने हत्या का इकबाल कर लिया है। पुलिस ने पहले प्रेमी पवन को भी हिरासत में ले लिया है। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार का कहना है कि पुलिस किशोरी के हत्यारों तक पहुंच गई है। हिरासत में लिए युवकों से पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें – पत्नी को आया गुस्सा: घरवाली ने अदालत के बाहर किया कुछ ऐसा, शर्म से पानी-पानी हुआ पति; नहीं मिला पा रहा नजरें
पहले प्रेमी से संबंध न तोड़ने पर की हत्या
किशोरी के प्रेमी सौरभ ने पुलिस को बताया कि उसके गांव के ही पवन से किशोरी के प्रेम संबंध थे। उसने पवन के मोबाइल में किशोरी के पवन के साथ आपत्तिजनक फोटो देख लिए थे। उसने किशोरी से फोटो की जानकारी देते हुए पवन से संबंध खत्म करने के लिए कहा था, किंतु वह नहीं मानी। उसने उसे खेत में बुलाकर फिर से समझाने का प्रयास किया था। दोनों में तकरार हुई थी तथा हाथापाई भी हुई। उसने चीखने का प्रयास किया तो उसके दुपट्टे व कुर्ता का कपड़ा मुंह में ठूंस दिया तथा गुस्से में आकर दोस्त राहुल के साथ मिलकर उसी के दुपट्टे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।