पुलिस अधिकारी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के इनामी गैंगस्टर आलोक यादव के साथी श्याम सुंदर को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार करने का दावा किया है। पैर में गोली लगने से वह घायल है। उस पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित था। हाईवे पर हुईं तीन वारदात में यह शामिल था।
डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि 12 जुलाई की रात बाइक सवार बदमाशों ने तीन वारदात को अंजाम दिया था। दो घटनाएं एनएच-19 पर स्थित दयालबाग पुलिस चौकी के पास खंदारी फ्लाईओवर के ऊपर हुई थी। एक वारदात कुछ मीटर आगे आईएसबीटी कट पर हुई थी। छानबीन में पता चला कि घटना को गैंगस्टर आलोक यादव ने अपने गैंग के सदस्यों के साथ अंजाम दिया था।
तीनों घटनाओं में शामिल एक बदमाश की पहचान नगला जार, पोइया, खंदौली निवासी श्याम सुंदर के रूप में हुई थी। सुबह करीब चार बजे श्याम सुंदर की लोकेशन दयालबाग क्षेत्र में लालगढ़ी में मिली। उसे पकड़ने के लिए न्यू आगरा और हरीपर्वत थाने की संयुक्त टीम, सिटी एसओजी और सर्विलांस टीम ने जाल बिछाया। श्याम सुंदर बाइक पर आ रहा था।
उसने पुलिस का देखकर गोली चलाई। पुलिस ने भी फायरिंग की। गोली बदमाश के पैर में लगी। उसे इलाज के लिए भेजा गया। आरोपी के पास से एक तमंचा, तीन कारतूस, 4000 रुपये आदि सामान मिले। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि घटनाओं में आलोक यादव, निमेष चौहान, अमन उर्फ अमान, परमजीत उर्फ काके, गुलशेर उर्फ गोविंदा भी शामिल थे।
जेल में सीखे हैं बचने के तरीके
श्याम सुंदर ने पुलिस को बताया कि आलोक यादव सर्विलांस का मास्टर है। उसे पता है कि पुलिस मोबाइल से ही उस तक पहुंचेगी। वह मोबाइल पर किसी से बात नहीं कर रहा है। बातचीत के लिए स्नैप चैट, इंस्टाग्राम काॅलिंग का इस्तेमाल करता है। जहां भी होता है वहां वाईफाई से नेट चलाता है। उसने जेल में ही बचने का यह तरीका सीखा है।