सिद्धार्थनगर में बिजली गिरने से दो की मौत।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
गोरखपुर और बस्ती मंडल में बृहस्पतिवार को बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई। बारिश के दौरान विभिन्न कार्य करते समय बिजली गिरने से सिद्धार्थनगर में दो और बस्ती, संतकबीरनगर और महराजगंज में एक-एक व्यक्ति की जान चली गई।
जानकारी के मुताबिक, सिद्धार्थनगर के खेसरहा और बांसी थाना क्षेत्र में सुबह खेत में धान की रोपाई करते समय बिजली गिरने से एक महिला और एक किसान की मौत हो गई, जबकि एक युवती झुलस गई। खेसरहा थाना क्षेत्र के पचमोहनी गांव में सुबह 6:30 बजे बिजली गिरने से मेहरून्निसा (56) पत्नी तसौवर हुसैन की मौत हो गई, जबकि उनकी बेटी फातिमा खातून (21) झुलस गई। उधर, बांसी कोतवाली क्षेत्र के तेलौरा गांव के सिवान में खेत में धान की रोपाई कर रहे धर्मदेव (35) की बिजली गिरने से मौके पर ही मौत हो गई।
महराजगंज के धानी क्षेत्र के सिकंदराजीतपुर में कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के भरगाई निवासी जुगुल सहानी (50) की बिजली गिरने से मौत हो गई। बृहस्पतिवार दोपहर वह काम से खेत में जा रहे थे, तभी बिजली गिरने से गंभीर रूप से झुलस गए। परिजन उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धानी बाजार ले गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। अधीक्षक प्रकाश चंद चौधरी ने बताया कि अस्पताल पहुंचने के पहले ही जुगुल की मौत हो चुकी थी।
इसे भी पढ़ें: बारिश ने रात में उड़ाई 40 हजार घरों की बिजली, सुबह पानी के संकट से जूझे लोग